नगांव मारवाड़ी महिला सम्मेलन की समाजसेवी भूमिका को मिला प्रशासन का समर्थन
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
मारवाड़ी सम्मेलन नगांव महिला शाखा की सदस्यों ने जिले के उपायुक्त देबाशिष शर्मा से औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा नीतू पोद्दार, सचिव विनीता खाटूवाला, कोषाध्यक्ष संगीता दसानी तथा जनसंपर्क अधिकारी एवं पत्रकार डिंपल शर्मा उपस्थित रहीं।
मुलाकात के दौरान उपस्थित सभी महिला सदस्यों द्वारा जिला उपायुक्त देबाशिष शर्मा का पारंपरिक असमिया फुलाम गमोछा पहनाकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
शाखा अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने जिला उपायुक्त को मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा जिले में संचालित विभिन्न समाजसेवी कार्यक्रमों की जानकारी दी। वहीं सचिव विनीता खाटूवाला एवं कोषाध्यक्ष संगीता दसानी ने आने वाले समय में शाखा द्वारा प्रस्तावित भावी प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
जनसंपर्क अधिकारी डिंपल शर्मा ने नगांव जिले में गरीब एवं जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की सराहना की और जिला उपायुक्त के नेतृत्व में किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों की प्रशंसा की।
अपने संबोधन में जिला उपायुक्त देबाशिष शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा जिले में किए जा रहे सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें भी इन सामाजिक कार्यों का हिस्सा बनने का अवसर मिले, तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी। साथ ही उन्होंने सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">