alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

ग्रीन बिल्डिंग्स पर बीएआई गुवाहाटी चैप्टर का जागरूकता सेमिनार आयोजित

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 31 जनवरी। महानगर की अग्रणी संस्थाओं में से एक बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई), गुवाहाटी चैप्टर ने इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री और आम नागरिकों को सस्टेनेबल निर्माण पद्धतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रीन बिल्डिंग्स विषय पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का आयोजन किया।

इस सेमिनार में ईसीबीसी मास्टर ट्रेनर एवं ग्रीन बिल्डिंग कंसल्टेंट रागिनी गोस्वामी, इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी कंसल्टेंट अनुपम जैन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के विशेष निदेशक जितेंद्र शर्मा काकोतो तथा जीआरआईएचए काउंसिल की उप महाप्रबंधक प्रेरणा कौशिक ने बतौर वक्ता भाग लिया। वक्ताओं ने ग्रीन बिल्डिंग्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार ये निर्माण पद्धतियाँ पर्यावरणीय प्रभाव को कम करती हैं, संसाधनों की बचत करती हैं और सतत विकास को बढ़ावा देती हैं।

सेमिनार में बताया गया कि ग्रीन बिल्डिंग्स के प्रमुख लाभों में कम ऊर्जा खपत, पानी का न्यूनतम उपयोग और बेहतर इनडोर एयर क्वालिटी शामिल हैं, जो न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि मानव स्वास्थ्य और दीर्घकालिक आर्थिक लाभ के लिए भी उपयोगी हैं।

बीएआई गुवाहाटी चैप्टर के चेयरमैन रूपेश खाखोलिया ने कहा कि संगठन गुवाहाटी में सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन बिल्डिंग पहलों के लाभों के प्रति निरंतर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने सेमिनार की सफलता का श्रेय सभी सदस्यों और सहयोगियों को देते हुए उनके योगदान की सराहना की।

विभिन्न संगठनों और निर्माण क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने सेमिनार में सक्रिय सहभागिता निभाई और इस उपयोगी आयोजन के लिए बीएआई गुवाहाटी चैप्टर की प्रशंसा की। यह सेमिनार प्रिंस पाइपिंग सिस्टम और ज़ेरंड एएसी ब्लॉक्स के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में बीएआई गुवाहाटी चैप्टर की ओर से सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जबकि सचिव पंकज कुमार अग्रवाला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *