आठगांव–कुमारपाड़ा –नारायण नगर का संयुक्त हिंदू सम्मेलन 8 फरवरी को
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नीलकंठ एवं नारायण बस्ती के तत्वावधान में आठगांव, कुमारपाड़ा और नारायण नगर के नागरिकों द्वारा आगामी रविवार, 8 फरवरी 2026 को एक भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन कुमारपारा स्थित बिमल ऑटो कंपाउंड (पुरानी पंजाबी गली), किरणश्री के सामने दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगा।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज आयोजित नागरिक सभा में आयोजन समिति का गठन किया गया। गुवाहाटी के प्रसिद्ध संगीत आचार्य निकेतन दास (निवासी—आठगांव पुखरीपार) को सर्वसम्मति से आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया। सुशील जालान को सचिव तथा राहुल काबरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। प्रदीप घोष, शुक्ला दास, सुरेंद्र गोयल और अशोक जैन को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि जयश्री बख्शी और विजय बजाज को संयुक्त मंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ ही एक सुदृढ़ कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
बैठक में पंकज जालान और कृष्ण कुमार गोयनका ने विषय प्रस्ताव रखा। डॉ. श्याम सुंदर हरलालका ने उपस्थितजनों का मार्गदर्शन किया, वहीं सौरव झुनझुनवाला ने भी सभा को संबोधित किया।
आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिंदू और हिंदुत्व विषयक विचार-विमर्श तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नागरिक समाज में आवश्यक पंच परिवर्तन पर बौद्धिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस सम्मेलन में सपरिवार उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">