alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

दिवाली-छठ के लिए रेलवे ने की स्पेशल तैयारी, यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई नई ट्रेनें

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली. दिवाली और छठ के दौरान, बिहार-उत्तर प्रदेश से बाहर काम करने गए लोग घर आकर त्योहार मनाते हैं. हालांकि, बिहार लौटने वाले लोगों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. रेलवे लोगों की सुविधाओं के लिए सात हजार ट्रेनें चला रही है. उत्तर रेलवे ने त्योहार के लिए विशेष तैयारी की है.

नॉर्थ रेलवे की ट्रेनें नई दिल्ली, आनंदविहार, दिल्ली, गोरखपुर, गोंडा आदि स्टेशनों से पूरे क्षेत्र में करीब 200 फेरे लगाएगी. इनमें से 11 जोड़ी ट्रेनें मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी. उत्तर रेलवे ने ट्रेनों की अधिसूचना जारी कर दी है. ट्रेनें पटना के साथ-साथ दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, जयनगर, रक्सौल आदि जंक्शन के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी.

65 एक्सट्रा फेरे लगाएगी ट्रेने :
ट्रेने शनिवार से शुरू हो गई हैं . सात नवंबर तक 13 दिनों के लिए इन्हें चलाया जाएगा. उत्तर रेलवे का कहना है कि 31 को दिवाली है और बाद में छठ पूजा. इस दौरान, दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों से लाखों लोग ट्रेन पकड़ते हैं. ट्रेनों की संख्या कम होने से लोगों को दिक्कत होती है. इसी वजह से पिछली बार की तुलना में ट्रेनें 65 फेरे ज्यादा लगाएंगी.

रेलवे के नए फैसले से बिहार आने-जाने वाले लोगों को सीटों की दिक्कत नहीं होगी. रेलवे के अधिकारियों की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को सुविधा दी जाए, जिससे वह परिवार के साथ दिवाली और छठ त्योहार का फायदा ले सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *