गुवाहाटी : श्री श्याम सत्संग मंडल ने धूमधाम से मनाया श्री श्याम जन्मोत्सव
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । कार्तिक एकादशी के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सत्संग मंडल की ओर से खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। राजगढ़ स्थित कृष्णम परिसर में इस अवसर पर शीश के दानी खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार बैठाया गया, जिसमें फूलों द्वारा अलौकिक श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम प्रभु की पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्ज्वलित कर की गई। इस दौरान बाबूलाल पवन गुंजन गुप्ता परिवार की ओर से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भजन कीर्तन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें स्थानीय गायक कलाकारों ने अपने-अपने भजनों से उपस्थित भक्तों को रात भर श्याम रस में भाव विभोर कर दिया। आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर नगांव से गायक संदीप पारीक, अनूप शर्मा, गणेश कनोई, जरनेल सिंह सोहेल उर्फ टीपू, महेंद्र गौड़ , रोहित तोदी, संजय अग्रवाल, वेद प्रकाश शर्मा (इतरवाले) आदि ने अपने-अपने भजनों के पुष्प दरबार में अर्पित किए। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया एवं भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम जन्मोत्सव को सफल बनाने में श्री श्याम सत्संग मंडल के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।