श्री गौहाटी गौशाला को मित्तल आयशर ने दिया नया ट्रक, संस्था के ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका ने जताया आभार

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । गौ संवर्धन एवं संरक्षण के लिए समर्पित भाव से पिछले 108 वर्षों से कार्य करते आ रही श्री गौहाटी गौशाला की सेवाओं से प्रभावित होकर मित्तल आयशर के प्रमुख तथा जाने माने समाजसेवी महेंद्र मित्तल की ओर से एक नया ट्रक संस्था को प्रदान किया गया। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में बृहस्पतिवार को आयशर मित्तल से आए अधिकारी राजीव चक्रवर्ती व पंकज तायाल ने औपचारिक रूप से ट्रक व उसकी चाबियां गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज डॉ अशोक धानुका को सौपा। इस मौके पर श्री गौहाटी गौशाला कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुशील गोयल, मक्खन अग्रवाल सहित गौशाला के अन्य लोग मौजूद थे।

इस मौके पर गढ़चुक स्थित आयशर की नई डीलरशिप मित्तल आयशर से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी कंपनी का सौभाग्य है कि मित्तल आयशर डीलरशिप का पहला ट्रक उन्हें गौ माता की सेवा हेतु गौशाला को प्रदान करने का मौका मिला। इस संदर्भ में श्री गौहाटी गौशाला के चेयरमैन कैलाश लोहिया ने ट्रक के दानदाता समाजसेवी महेंद्र मित्तल एवं उनके परिवार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नए ट्रक के मिलने से गौशाला को आने वाले समय में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मालीगांव गौशाला से आठगांव गौशाला तक गायों के लिए घास सहित अन्य वस्तुओं को लाने ले जाने में यह नया ट्रक न केवल सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि तेल की खपत के मामले में यह लाभदायक साबित होगा।
इस मौके पर गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. धानुका ने संपूर्ण गौशाला परिवार की ओर से ट्रक के अनुदानदाता महेंद्र मित्तल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी उनसे इस तरह के सहयोग की कामना की, जिससे गोवंश की रक्षा करने में गौशाला को सहयोग मिल सके। इससे पूर्व गौशाला प्रांगण में पंडित संजय कुमार झा ने नए ट्रक की विधिवत पूजा अर्चना की। मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों में श्री गौहाटी गौशाला में गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किए जा रहे कई विकास मूलक कार्यों से प्रभावित होकर समाज के दानवीर एवं भामाशाह बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं और मुक्त हस्त से गौ माता की सेवा हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *