नगांव में धूमधाम के साथ मनाया गया कार्तिक पुर्णिमा उत्सव

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

नगांव में धूमधाम के साथ मनाया गया कार्तिक पुर्णिमा महोत्सव।हैबरगांव स्थित सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन में श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के बैनर तले एकदिवसीय महोत्सव के दौरान समूचे दिन कार्यक्रम का सिलसिला जारी रहा। श्री हनुमान मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। शाम 6:30 बजे से आयोजन स्थल पर बाबा के रजत चित्र से सजे दरबार में दिव्य ज्योत का प्रज्वलन करने के साथ भजनों के विशेष कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ I इसके अंतर्गत गणेश वंदना समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक संजय पोद्दार और उनके सहयोगी द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके बाद फतेहाबाद से आमंत्रित प्रसिद्ध भजन कलाकार अंकित शर्मा द्वारा दी गई बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। बाबा के दरबार में पंडित प्रहलाद दाधीच और उनके सहयोगी सुनील कुमार दाधीच ने पूजा अर्चना संपन्न करवाई I भोग लगने के पश्चात उपस्थित भक्तों ने भंडारे का भी आनंद लिया। नगांव मारवाड़ी पंचायत एंव श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की तरफ से अध्यक्ष प्रहलाद राय तोदी ने अपनी तरफ से बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए मंगल कामनाएं की। मौके पर समिति की तरफ से सचिव राजेंद्र मूंदड़ा के साथ समिति के पदाधिकारी और समाज के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय मित्तल,प्रदीप शोभासरिया,जगदीश धुत,पवन आलमपुरिया,संजय पौद्दार,रतन जाजोदिया,सुरेश शर्मा(सूर्या),महेश गाड़ोदिया सहित अन्य भक्तों का योगदान सराहनीय रहा। इसके अलावा शहर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव विशेष रूप के साथ मनाया गया I सुबह से ही बाबा के दरबार में भक्तों के लिए दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई। मंदिर को दुल्हन की तरह से सजाया गया I शाम को महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी सुनील और मुकेश दाधीच द्वारा संपन्न की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और अपनी आस्था की हाजिरी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *