Header Advertisement     

IPL Auction : पंजाब ने श्रेयस को सबसे महंगी कीमत पर खरीदा, दिल्ली कैपिटल्ट ने स्टार्क को खरीदा

थर्ड आई न्यूज

जेद्दा I आज से अगले दो दिनों तक सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी अगले आईपीएल सीजन से पहले अपनी टीमें तैयार करेंगी। इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें कुछ बड़े नाम भी हैं।

दिल्ली ने स्टार्क को खरीदा :
मिचेल स्टार्क दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे। उनके लिए केकेआर ने एक बार फिर बोली की शुरुआत की, लेकिन मुबंई इंडियंस भी होड़ में लगी रही। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने भी स्टार्क को लेने में रुचि जताई। आखिरकार दिल्ली ने स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। मालूम हो कि स्टार्क पर पिछली बार आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी थी जिसे आज श्रेयस ने पीछे छोड़ा।

गुजरात के हुए बटलर :
जोस बटलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उनके लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होड़ देखने को मिली। इस बीच लखनऊ सुपरजाएंट्स भी दौड़ में शामिल हुई और उसकी गुजरात से भिड़ंत देखने मिली। अंत में गुजरात ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने श्रेयस :
अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में नीलामी में सबसे ज्यादा दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। दिल्ली और कोलकाता के बीच श्रेयस अय्यर को लेने के लिए लड़ाई होती रही। इन दोनों के बीच पंजाब किंग्स भी बोली में कूदी। इसके बाद पंजाब और दिल्ली के बीच श्रेयस को लेने के लिए होड़ मची रही और केकेआर पीछे हट गया। श्रेयस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

रबादा को गुजरात ने खरीदा :
दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रबादा पहले पंजाब के लिए खेलते थे, लेकिन पंजाब ने रबादा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।

पंजाब ने अर्शदीप के लिए आरटीएम इस्तेमाल किया :
पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप पर बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी और उन्हें लेने के लिए सीएसके तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुछ देर तक जंग हुई। बाद में राजस्थान और गुजरात भी बोली में कूदे, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये में बोली लगाई। हैदराबाद के बोली लगाते ही पंजाब से अर्शदीप के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया। पंजाब ने अर्शदीप पर रुचि जताई। इसके बाद हैदराबाद ने 18 करोड़ रुपये की पेशकश की जिसके लिए पंजाब तैयार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *