रोटरी क्लब ने डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन सेमिनार आयोजित किया
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
रोटरी क्लब ऑफ तेजपुर ने शहर के एक होटल में “ज़ज्बा” डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन सेमिनार और आरआईडी 3240 की सेवा के 35 साल पूरे होने का जश्न मनाया। रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर इलेक्ट 2025-27 लेफ्टिनेंट के.पी. नागेश जिला गवर्नर आरटीएन के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने रोटरी की सदस्यता को बढ़ाने की प्रेरणा दी I इस मौके पर उनके लिए प्रश्न मंच भी रखा गया था, जिसमें उन्होंने बड़ी ही सूझ बूझ के साथ प्रश्नों के उत्तर दिये । DG सुखमिंदर सिंह सम्मानित अतिथि थे। PDG देबाशीश दास ने डिस्ट्रिक्ट के 35 वर्षों के इतिहास की एक वीडियो प्रस्तुति दी। पूर्व पीडीजी सुनील सराफ़,निलेश अग्रवाल,असीम अधिकारी,कामेश्वर सिंह, चंदू अग्रवाल, प्रभात केडिया सम्माननीय अतिथिगण थे।
इस सेमिनार में RID3240 के निर्माण के 35 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया गया, जिसमें सिक्किम और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग के अलावा सात उत्तर पूर्वी राज्य शामिल हैं।
रोटरी फाउंडेशन रोटरी सेवा का हृदय और आत्मा है। सदस्यों का दान रोटरी फाउंडेशन को जाता है और फिर उस राशि का उपयोग दुनिया भर में समुदाय को सेवाएं प्रदान करने में किया जाता है। इस कार्यक्रम में भविष्य के नेताओं, पूर्व जिला गवर्नरों, सभी 7 पूर्वोत्तर के सदस्यों ने भाग लिया और उदारतापूर्वक अपना दिल खोलकर आरआई फाउंडेशन में योगदान दिया।
इवेंट चेयरमैन रितेश मिसरुफ और रोटरी क्लब ऑफ तेजपुर के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने समुदाय की सेवा में रोटरी फाउंडेशन के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे रोटरी ने दुनिया से पोलियो उन्मूलन में मदद की है। रितेश मिसरूफ के नैत्रित्व में डिस्ट्रिक्ट सेमिनार सुचारू रूप से संपन्न हुआ ।