सैकड़ों स्कूली बच्चों के बीच लायंस गौहाटी ने बांटे वाटर फिल्टर, चाबीपुल के आर्यव्रत एचएस स्कूल में सहयोग देने की घोषणा
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। समाज सेवा के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार तथा उनके बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से वाटर फिल्टर का वितरण किया गया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में आज चाबीपुल स्थित आर्यव्रत हायर सेकेंडरी स्कूल में यह मेगा प्रोजेक्ट आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल में अध्ययनरत 200 बच्चों के बीच वाटर फिल्टर का वितरण किया गया। वहीं स्कूल की जर्जर अवस्था को देखते हुए अध्यक्ष शर्मा के आह्वान पर क्लब के सदस्यों ने लायंस गौहाटी के प्रोजेक्ट “आंचल” के तहत छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट निर्माण करने की घोषणा की। इसके अलावा बच्चों की बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को कम से कम दो कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्य के लिए समन्वयक के रूप में आनंद सराफ को नियुक्त किया गया।
दूसरी ओर स्कूली बच्चों के नेत्र की जांच हेतु आगामी 29 नवंबर को गौहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चश्में भी वितरित किए जाएंगे। आज आयोजित मेगा वाटर फिल्टर डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष महेश शर्मा, संयोजक राजेश धनावत, सह संयोजक जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल, लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रकाश सिकरिया, लायंस जिला सचिव दिलीप सराफ, रतन गोयनका, राजेश जैन, किशोर साबू, निवर्तमान अध्यक्ष अजय पोद्दार, राजेश अग्रवाल, नवीन गर्ग, आनंद सराफ, जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।