सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी, जायसवाल और गिल नहीं युवा खिलाड़ी नीतीश को बताया भविष्य का सुपरस्टार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसे कप्तान के रुप में याद किया जाता है जिन्होंने टीम इंडिया को विदेशों में लड़ना और जीतना सिखाया. ऐसा गांगुली इसलिए कर पाए क्योंकि उनके पास खिलाड़ियों की समझ और परख थी. वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, मोहम्मद कैफ, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लाने का श्रेय गांगुली को ही जाता है. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए एक युवा खिलाड़ी के बारे में गांगुली ने बड़ी बात कही है.

भविष्य का सुपरस्टार :
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीता था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच से भारत के लिए ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने भी डेब्यू किया था. रेड्डी ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार की थी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए सौरव गांगुली ने उन्हें भविष्य में टेस्ट फॉर्मेट का सुपरस्टार बताया है.

क्या कहा है गांगुली ने?
गांगुली ने कहा कि, पर्थ में नीतिश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था. मैं हैदराबाद के इस लड़के से बेहद प्रभावित हूं. वो इस बड़े टेस्ट में कभी भी दबाव में नहीं दिखा और संयमित और संतुलित रहते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. वो लंबी रेस का घोड़ा है और भविष्य का सुपरस्टार है.

कैसा रहा था प्रदर्शन?
नीतिश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में नाबाद 38 रन बनाए थे. बल्लेबाजी के दौरान ऐसा कभी नहीं लगा कि नीतिश अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. नीतिश की गेंदबाजी भी अच्छी रही और दूसरी पारी में 1 विकेट भी उन्हे मिला. हार्दिक पांड्या टेस्ट नहीं खेलते जबकि शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप कर दिया गया है. ऐसे में अगर रेड्डी का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वे लंबे समय के लिए टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *