तीर्थराज प्रयाग में होने वाले महाकुंभ में असम की भी होगी जोरदार भागीदारी, सार्वजनिक सभा का आयोजन कल
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस पुनीत अवसर पर असम से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी गुरुवार को स्थानीय सांगानेरिया भवन में शाम 7:00 बजे से एक सार्वजनिक सभा आहुत की गई है. उक्त सभा का आयोजन गरुड़ दास महाराज भक्ति योग ट्रस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा. उक्त बैठक में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी महामंडलेश्वर केशव दास महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद के उत्तर पूर्व के संगठन मंत्री दिनेश तिवारी के अलावा अन्य समाज बंधु उपस्थित रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि असम से महाकुंभ में भाग लेने के इच्छुक किसी भी श्रद्धालु की संपूर्ण व्यवस्था गरुड़ दास महाराज भक्ति योग ट्रस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा निःशुल्क की जाएगी. महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है. यह प्रत्येक 12 वर्ष के बाद आयोजित होता है.