गौशाला में श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़, मंत्रोच्चार के बीच हुआ श्री राधाकृष्ण का महाकुम्भा स्नान

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। महानगर के आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में नवनिर्मित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर के सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन, शनिवार को भक्तों की अपार श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ महाकुम्भा स्नान का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
आज के अनुष्ठान की शुरुआत यजमान भड़ेच परिवार द्वारा प्रातः श्री गणेश पूजन से हुई, जिसके पश्चात मंडलों की पूजा विधिपूर्वक संपन्न की गई। दूसरे प्रहर में मंत्रोच्चार के मध्य भगवान श्री राधाकृष्ण का महाकुम्भा स्नान एवं अभिषेक संपन्न हुआ। सायंकाल भगवान का सैया धिवास किया गया और इसके उपरांत भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। गौशाला के पदाधिकारियों सहित श्रद्धालुओं ने भी आरती में अपनी आस्था व्यक्त की।
गौरतलब है कि यह सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 10 फरवरी तक चलेगा। 9 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे देव पूजन, अपराह्न 3 बजे जप-पाठ एवं हवन, तथा संध्या 7 बजे आरती का आयोजन किया जा रहा है। 10 फरवरी को श्री राधाकृष्ण के विग्रह को विधिवत नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर 12:15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे।