विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी महिला प्रकोष्ठ ने किया बच्चों में संस्कार और नैतिक मूल्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी: बच्चों में नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, गुवाहाटी ने रविवार को “संस्कार संचयन” कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम परशुराम सेवा सदन में आयोजित किया गया, जहां 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यशाला में प्रार्थना, गुरु वंदना, योग, खेल-कूद और कहानियों के माध्यम से बच्चों को संस्कार और नैतिक शिक्षा दी गई। कार्यक्रम की सलाहकार वंदना शर्मा ने चंदन तिलक के महत्व, नमस्ते के अर्थ और योगाभ्यास के लाभों पर जानकारी दी। बच्चों के लिए एक विशेष खेल भी आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सिया शर्मा, सलाहकार कमला लाटा, सुषमा पारीक, संगठन मंत्री निशा पारीक, मंत्री रजनी शर्मा, कोषाध्यक्ष जया पारीक, संयोजिका वर्षा शर्मा, उर्मि पारीक, गरिमा व्यास, कुसुम शर्मा और खुशबू शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन ज़ोन-8 की प्रांतीय अध्यक्ष मंजूलता शर्मा, गुवाहाटी चैप्टर महामंत्री प्रभात शर्मा, पारीक परिषद के अध्यक्ष दिनेश पारीक, विप्र युवा अध्यक्ष अंकित पारीक, सनातनी हिंदू आर्मी के चीफ आचार्य मनोज डेका और मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष स्नेहल बीदासरिया सहित कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा शर्मा ने किया। इस दौरान विप्र युवा असम ने महिला प्रकोष्ठ को प्रोजेक्टर उपहार देने की घोषणा की, जिससे आगामी कार्यशालाओं में बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सिया शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला हर रविवार आयोजित की जाएगी, जिससे बच्चों के व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण में सकारात्मक बदलाव आएगा। यह जानकारियां कार्यकारिणी सदस्य गरिमा व्यास ने साझा की है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *