राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार का असम दौरा आगामी 18 से, सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास और उत्थान की कई योजनाओं की होगी समीक्षा

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के तत्वावधान में हाई-वैल्यू कमेटी (HVC) 18 फरवरी से असम का दौरा करेगी। यह दौरा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार के नेतृत्व में होगा I इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की कार्यस्थितियों का आकलन करना, उनकी समस्याओं को समझना और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना है।
दौरे के दौरान समिति के सदस्य विभिन्न जिलों में सफाई कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और श्रमिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। वे सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा उपायों और सरकारी योजनाओं के प्रभाव का आकलन करेंगे। इस दौरे से सरकार को श्रमिकों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और उनके कल्याण के लिए आवश्यक नीतिगत सुधारों की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
समिति इस दौरे के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें सफाई कर्मचारियों की बेहतरी के लिए आवश्यक सुझाव शामिल होंगे। इस पहल को श्रमिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की असम प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष कैलाश कुमार बंशी वीर सेना भारत, असम प्रदेश के अध्यक्ष रामायण बासफोर और चाबीपुल वाल्मीकि समाज कमेटी के अध्यक्ष शंभू वाल्मीकि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार की अगवानी करेंगे I