गौशाला पहुंचे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, पत्नी संग की पूजा-अर्चना

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I पंजाब के राज्यपाल एवं असम के पूर्व राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार शाम आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला का दौरा किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी अनीता कटारिया भी उनके साथ थीं। अपने निजी प्रवास के दौरान राज्यपाल ने गौशाला परिसर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर बालाजी महाराज की ज्योत प्रज्वलित की।
इसके पश्चात उन्होंने धर्मपत्नी संग गौ माता की पूजा कर उन्हें गुड़ व चापड़ खिलाया तथा सवामणि का आयोजन किया। गौशाला परिसर में हाल ही में निर्मित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्होंने नजदीक स्थित शिव मंदिर में भी आराधना की।
गौशाला परिवार की ओर से राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और उनकी पत्नी का पारंपरिक सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर गौशाला के ट्रस्टी व उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, अनिल गोयनका, सुशील गोयल, माखन अग्रवाल, सूरज सिंघानिया, विवेक सांगानेरिया और गौरव सीवोटिया सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।
अपने संक्षिप्त संबोधन में राज्यपाल कटारिया ने गौशाला की पवित्र भूमि पर पुनः आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने नवनिर्मित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर के भव्य दर्शन का सौभाग्य मिलने पर संतोष जताया और गौशाला परिवार को गौ माता की सेवा जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भविष्य में भी गौशाला आने की इच्छा व्यक्त की।