मारवाड़ी सम्मेलन नगांव महिला शाखा द्वारा ‘इंट्रोडक्शन टू प्राणिक हीलिंग’ कार्यशाला का आयोजन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव महिला शाखा ने गत 20 फरवरी, गुरुवार को अग्रसेन भवन में ‘इंट्रोडक्शन टू प्राणिक हीलिंग’ विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने कार्यशाला के मुख्य वक्ता, पश्चिम बंगाल योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन, कोलकाता से प्रशिक्षित गुवाहाटी के दीपक अग्रवाल का पारंपरिक फुलाम गमछा से स्वागत किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए दीपक अग्रवाल ने बताया कि हमारे शरीर में तनाव और नकारात्मक भावनाएँ ऊर्जा प्रणाली में अवरोध उत्पन्न करती हैं, जिससे शरीर में विभिन्न रोग उत्पन्न होते हैं। प्राणिक हीलिंग इन अवरोधों को दूर करने और रोगों के मूल कारण को समझने में सहायक होती है। उन्होंने बताया कि यह एक सरल और प्रभावी उपचार पद्धति है, जो बिना स्पर्श के ही ऊर्जा के संतुलन द्वारा उपचार करती है।

शाखा सचिव विनिता खटुवाला, जो स्वयं प्राणिक हीलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस उपचार पद्धति से उन्होंने कई मरीजों को लाभान्वित किया है। उन्होंने उदाहरण दिया कि बार-बार मूत्र आना, ब्लैडर में पीड़ा, जलनशील उदर रोग, सिरदर्द, अनिद्रा और कब्ज जैसी जटिल समस्याओं से पीड़ित मरीजों को 15 मिनट की हीलिंग के बाद ही 50 प्रतिशत तक राहत मिली और एक महीने के भीतर वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए।

कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष नीतू पोद्दार ने सचिव विनिता खटुवाला, कोषाध्यक्ष संगीता दसानी, सदस्य मंजु शर्मा, लीना कनोई, दीपा केजरीवाल, नीतू महेश्वरी और तृष्णा अग्रवाल सहित सभी उपस्थित महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से मारवाड़ी सम्मेलन के मंडल डिप्टी सहायक मंत्री विकास अग्रवाल का भी धन्यवाद किया।

इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डिंपल शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *