उमेश खंडेलिया को ‘नंदकिशोर माहेश्वरी स्मृति सम्मान’ – धेमाजी में हर्ष की लहर

थर्ड आई न्यूज
धेमाजी I पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा प्रत्येक सत्र, अर्थात् प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल में प्रदान किए जाने वाले “नंदकिशोर माहेश्वरी स्मृति साहित्य व सांस्कृतिक समन्वय सम्मान” के लिए इस बार धेमाजी के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उमेश खंडेलिया का चयन किया गया है। उनके चयन पर धेमाजी में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।
उमेश खंडेलिया न केवल एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, बल्कि हिंदी और असमिया, दोनों भाषाओं के कुशल लेखक भी हैं। उनके द्वारा लिखित पचास से अधिक आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं और स्मारिकाओं का संपादन भी किया है। उनके संपादन में प्रकाशित “अखमोर मारवाड़ी समाज” (2019), “कीर्तिमंत” (2022) और “कीर्तिसुवास” (2024) को मारवाड़ी समाज के लिए अमूल्य दस्तावेज माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि खंडेलिया इससे पूर्व भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों से अलंकृत हो चुके हैं। उन्हें 2011 में धेमाजी जिला पत्रकार संघ, 2018 में जी.एल.पी. सोशल सर्कल, और 2019 में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, 2024 में उन्हें “रामदुलारी जुगल किशोर मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार” से भी नवाजा गया है। हाल ही में, मोहन महंत समाज विज्ञान अनुसंधान केंद्र, चिनामारा महाविद्यालय द्वारा प्रवर्तित “दुर्लभचंद्र महंत स्मारक राज्य पुरस्कार” हेतु उनका चयन किया जाना भी उनकी प्रतिष्ठा को और बल देता है।
उमेश खंडेलिया को यह सम्मान मारवाड़ी सम्मेलन के सिलचर में आगामी 22 मार्च को आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में प्रदान किया जाएगा।
इस गौरवशाली चयन पर मारवाड़ी सम्मेलन धेमाजी, मारवाड़ी युवा मंच, श्री हरि सत्संग समिति, कल्याण आश्रम, ज्येष्ठ नागरिक सम्मेलन, धेमाजी प्रेस क्लब सहित विभिन्न संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे एक योग्य व्यक्ति का सम्मान बताया है।