मारवाड़ी युवा मंच एवं जस्टिस बी. एल. हंसारिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: मारवाड़ी युवा मंच एवं जस्टिस बी. एल. हंसारिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। यह शिविर 7 मार्च से 9 मार्च 2025 तक चलेगा और इसे आलंबन गुवाहाटी ग्रेटर, कामाख्या, गुवाहाटी समृद्धि, प्रोफेशनल, अमृत, अमृत उदय, प्रगति, उदय, बेल्टल्ला शिखर एवं शिवसागर प्रगति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं असमिया जातीय संगीत के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में मंच के अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया, जिसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुतापा चक्रवर्ती (पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया की पूर्वोत्तर क्षेत्र से पहली चयनित सदस्य) ने मारवाड़ी युवा मंच की इस सामाजिक पहल की सराहना की और इसे समाज के प्रति जागरूकता व समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
शिविर में पंजीकरण की सुविधा एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से दी गई, जिसमें 80 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। सभी लाभार्थियों के लिए निशुल्क आवास और भोजन की भी व्यवस्था की गई। शिविर के पहले दिन ही 35 लाभार्थियों ने कृत्रिम अंग प्राप्त कर इस सुविधा का लाभ उठाया।
यह जानकारी युवा विकास माहेश्वरी, अरुणा अग्रवाल एवं अवकाश जैन ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की।