गल्लापट्टी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गुवाहाटी के टीआर फुकन रोड स्थित गल्लापट्टी श्री हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी होली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के प्रमुख आदर्श शर्मा (बाबली) ने बताया कि यह आयोजन 11 मार्च, मंगलवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया और बालाजी महाराज को राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भक्तों की श्रद्धा और उत्साह देखते ही बन रहा था।
चंग की थाप पर भजनों की गूंज :
कार्यक्रम के दौरान बालाजी मंदिर मंडल द्वारा चंग की थाप पर राजस्थानी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। भजनों की मधुर ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा।
ठंडाई प्रसाद का वितरण :
बालाजी महाराज को ठंडाई का प्रसाद अर्पित किया गया, जिसे बाद में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ इस आयोजन में भाग लिया और होली के आनंद का भरपूर रसास्वादन किया।
इस उल्लासपूर्ण आयोजन ने भक्तों के हृदय में आस्था और आनंद का संचार किया, जिससे मंदिर प्रांगण भक्ति और रंगों की खुशबू से महक उठा।