‘हमारे हनुमान’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुंदरकांड के जरिए दिया जीवन में सफलता के साथ शांति का संदेश

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में चेतना लेडीज क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘हमारे हनुमान’ का भव्य शुभारंभ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान लाइम उद्योग के प्रमुख एवं समाजसेवी जगदीश अग्रवाल ने सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता को माल्यार्पण कर तथा उनका आशीर्वाद लेकर किया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन पं. मेहता ने सुंदरकांड के माध्यम से जीवन प्रबंधन एवं सफलता के सूत्रों को अत्यंत आध्यात्मिक और व्यावहारिक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “जीवन में केवल सुख नहीं, शांति भी चाहिए। चित्त यदि अशांत हो तो कोई भी सफलता संतोष नहीं दे सकती। इसलिए पूर्ण सफलता वही है, जिसमें शांति भी समाहित हो।”

पं. मेहता ने हनुमानजी के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए कहा कि सुंदरकांड के हर प्रसंग में सफलता के सूत्र छिपे हैं — जरूरत है तो उन्हें समझने और जीवन में उतारने की। उन्होंने सुरसा और लंकिनी के प्रसंगों के माध्यम से यह बताया कि सफलता के लिए विनम्रता एक आवश्यक गुण है, जिसे हनुमानजी से सीखा जा सकता है।

लंका दहन की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पराक्रम नहीं, बल्कि जीवन के लिए एक गहरा संदेश है — “अहंकार की लंका एक दिन अवश्य जलती है। इसलिए सफल होने पर भी अहंकार से बचना चाहिए, और असफलता मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को पं. मेहता हनुमान चालीसा की चौपाइयों के माध्यम से परिवार प्रबंधन के सूत्र साझा करेंगे। इस अवसर पर चेतना लेडीज क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल, सचिव रेनू मंगलुनिया, कोषाध्यक्ष बबीता मोर सहित क्लब की अन्य सदस्याएं मंच पर जाकर पं. मेहता से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचीं।

कार्यक्रम का आयोजन भक्ति, प्रेरणा और प्रबंधन का सुंदर समागम बन गया, जिसे श्रोताओं ने भरपूर सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *