श्री मारुति मंडल दिसपुर द्वारा 31वां वार्षिक महोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव उल्लासपूर्वक सम्पन्न, भजनों की अविराम धारा और भव्य महाप्रसाद ने मोहा भक्तों का मन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । मारुति मंडल, दिसपुर द्वारा आयोजित 31वां वार्षिक महोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव कल्याण भवन, दिसपुर में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ प्रातः 10 बजे विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ, जिसके मुख्य यजमान मनमोहन शर्मा सपत्नी रहे।
प्रातः 11:30 बजे भक्ति दीप प्रज्वलित कर भव्य महा आरती का आयोजन किया गया I इसके बाद भोग अर्पित किया गया। दोपहर 12:30 बजे से श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण प्रारंभ हो गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
दोपहर 1:00 बजे से भजन-कीर्तन की भव्य प्रस्तुति आरंभ हुई, जो रात्रि 10:00 बजे तक अविराम चलती रही। कोलकाता से आमंत्रित प्रसिद्ध कलाकार सोनू सिंह, सौरव राजपूत एवं पवन आनंद ने अपनी सुमधुर रागिनी एवं भावपूर्ण भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं स्थानीय कलाकार रमेश राजस्थानी एवं मंडल के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने भी वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
इस भव्य आयोजन की जानकारी मंडल के सक्रिय सदस्य अशोक गोयल ने दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम में धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।