असमिया नववर्ष पर वृहत्तर फांसीबजार साहित्य सभा द्वारा विशिष्ट जनों का सम्मान, डा. नरेन्द्र नारायण वर्मन सहित आठ विभूतियों को दिया गया मानपत्र व असमिया फूलम गमछा
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । असमिया नववर्ष एवं बोहाग बिहू (रंगाली बिहू) के पावन अवसर पर वृहत्तर फांसीबजार साहित्य सभा द्वारा इस वर्ष आठ विशिष्ट जनों को उनके सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभा के पदाधिकारीगण – सचिव घनश्याम लडिया, सह-सचिव नारायण खाकोलिया, डॉ. हरिप्रसाद गोयनका, डॉ. दिनेश अग्रवाल, छत्तर सिंह जैन, दिनेश गुप्ता, कृतिका लडिया एवं आशीष खाकोलिया – सम्मानित जनों के निवास पर जाकर उन्हें केंद्रीय असम साहित्य सभा की ओर से मानपत्र और फांसीबजार साहित्य सभा की ओर से असमिया फूलम गमछा एवं पुस्तक भेंट कर अभिनंदन किया।
सम्मानित व्यक्तित्वों में 90 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी एवं सांस्कृतिक पुरुष डा. नरेन्द्र नारायण वर्मन, वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश खाकोलिया, समाजसेवी जयप्रकाश गोयनका, विजय जसरासरिया, शिक्षाविद एवं समाजसेवी विनोद जसरासरिया, कवि डा. ओमप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी कैलाश काबरा तथा कवयित्री सरोज जालान शामिल हैं।
इस अवसर पर सचिव घनश्याम लडिया ने कहा कि यह सम्मान सभा की परंपरा का हिस्सा है, जो समाज के उन स्तंभों को समर्पित है जिन्होंने साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने सभी विभूतियों के दीर्घायु एवं निरंतर सृजनशील रहने की कामना भी की।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">