Header Advertisement     

मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा की नई अध्यक्ष बनीं निमिषा अग्रवाल, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,अध्यक्षीय पुरस्कारों की हुई घोषणा

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जय प्रकाश सिंह

मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हैबरगांव के खूंटीकटिया स्थित एक निजी सभागार में भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह का संचालन शाखा की सचिव सपना पेड़ीवाल ने किया और शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष ममता सिंघी को सभा की अध्यक्षता हेतु आमंत्रित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगांव मारवाड़ी पंचायत के सचिव एवं समृद्धि शाखा के सलाहकार रतन जाजोदिया रहे। मंच पर शाखा की संस्थापक अध्यक्ष रिंकू गिदड़ा, निवर्तमान सचिव सपना पेड़ीवाल और कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया भी उपस्थित रहीं। दीप प्रज्वलन एवं असम के जातीय गीत के सामूहिक गायन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।

अपने स्वागत भाषण में ममता सिंघी ने कार्यकाल के दौरान प्राप्त सहयोग के लिए सदस्यों, समाजबंधुओं, सलाहकारों एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। सचिव सपना पेड़ीवाल ने बीते वर्ष के कार्यों की संक्षिप्त लेकिन प्रभावी रिपोर्ट सभा के समक्ष प्रस्तुत की। समारोह में मंचासीन अतिथियों एवं सलाहकारों का चुनरी ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ममता सिंघी ने अपने कार्यकाल में सहयोग देने वाली सदस्याओं और प्रायोजकों को अध्यक्षीय पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो प्रदान किए। पत्रकारिता के क्षेत्र में सहयोग हेतु वरिष्ठ पत्रकार अजीत माहेश्वरी, पूजा माहेश्वरी, अजय महतो, बैद्यनाथ साहनी, रविंद्र शाह और जय प्रकाश सिंह का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि रतन जाजोदिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष निमिषा अग्रवाल को शपथ दिलाई। सचिव श्वेता ढ़ाढ़रिया और कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया को प्रदीप शोभासरिया ने, उपाध्यक्ष सारिका झंवर और सपना पेड़ीवाल को पवन गाड़ोदिया ने, जबकि सह-सचिव दीपमाला बोकाड़िया और प्रिया रातुसरिया को विनोद मोर ने शपथ दिलाई। कार्यकारिणी समिति की अन्य सदस्याओं को नगांव शाखा के पूर्व अध्यक्ष अरुण नागरका ने शपथ ग्रहण करवाई।

नव निर्वाचित अध्यक्ष निमिषा अग्रवाल का मारवाड़ी सम्मेलन, तेरापंथ महिला परिषद, मारवाड़ी युवा मंच (नगांव शाखा एवं शिखर शाखा), श्री श्याम सेवा समिति, अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संस्थाओं ने अभिनंदन किया। अपने प्रथम संबोधन में निमिषा अग्रवाल ने भावी योजनाओं की रूपरेखा सभा के समक्ष रखी।

संस्थापक अध्यक्ष रिंकू गिदड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी सरला बोरड़ और विनोद मोर ने निवर्तमान अध्यक्ष ममता सिंघी के कार्यकाल की सराहना करते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि रतन जाजोदिया ने मंच के सदस्यों के लिए कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव भी दिया।

सभा के अंतिम चरण में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष अमित चांडक एवं प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी ने उपस्थित होकर सभी को बधाई दी और अभिनंदन की पारंपरिक पद्धति में तिलक लगाने की नई परंपरा शुरू करने का संकल्प व्यक्त किया।

सभा में प्रांत के स्थायी आमंत्रित सदस्य राकेश मालू, समाज के वरिष्ठजन सुरेंद्र बंका, प्रदीप जाजोदिया, अजीत माहेश्वरी, अशोक केजरीवाल, पवन गाड़ोदिया, ललिता बोथरा, विनीता खाटुवाला, संजय अग्रवाल, अरुण नागरका, संजय रातुसरिया, संजय मित्तल, तथा युवा मंच नगांव एवं शिखर शाखा के मनीष गाड़ोदिया और वंकट जोगनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन सचिव श्वेता ढ़ाढ़रिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभा के पश्चात अतिथियों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था भी स्थल पर ही की गई थी।
इस कार्यक्रम की जानकारी शाखा की नव नियुक्त जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *