चेतना लेडीज़ क्लब द्वारा कैलिपर कैंप का सफल आयोजन, 7 दिव्यांगजनों को मिला चलने का सहारा

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए चेतना लेडीज़ क्लब, गुवाहाटी ने जयपुर फुट के सहयोग से एक विशेष कैलिपर कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के माध्यम से 7 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कैलिपर फुट प्रदान किए गए, जिससे उन्हें चलने-फिरने में नया सहारा और आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर क्लब की ओर से लाभार्थियों और उनके परिजनों के लिए खाद्य पैकेट एवं जूस का भी वितरण किया गया। इससे न केवल चिकित्सकीय सहायता, बल्कि आत्मीयता और मानवीय संवेदना का अनुभव सभी को मिला।

क्लब की अध्यक्ष ममता हरलालका , सचिव स्वेता सोमानी, कोषाध्यक्ष मीना मोर तथा चेतना लेडीज़ क्लब की सभी समर्पित सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी और मेहनत से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सदस्याओं ने कैंप की समस्त व्यवस्थाएं स्वयं संभालीं और हर लाभार्थी को व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावनात्मक बना रहा। लाभार्थियों और उनके परिजनों की आंखों में कृतज्ञता की झलक और चेहरों पर मुस्कान स्पष्ट परिलक्षित हो रही थी। यह आयोजन केवल उपकरण वितरण का कार्य नहीं रहा, बल्कि यह मानवीय करुणा और सेवा की भावना का जीवंत उदाहरण बन गया।

चेतना लेडीज़ क्लब, गुवाहाटी वर्षों से सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय है। यह आयोजन क्लब की सेवा भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करता है।

कार्यक्रम के समापन पर क्लब ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी समर्पण और संवेदना के साथ समाज के जरूरतमंदों की सेवा निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *