अग्रवाल सभा गुवाहाटी की नई कार्यकारिणी का गठन, पवन जाजोदिया बने अध्यक्ष

गुवाहाटी, 19 मई।
अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था अग्रवाल सभा गुवाहाटी का शपथ ग्रहण समारोह गत रविवार को श्रद्धापूर्वक और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन जाजोदिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीरेंद्र मित्तल उपस्थित रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में वीरेंद्र मित्तल ने महाराजा अग्रसेन के “एक ईंट, एक रुपया” के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए अग्रवाल समाज की गौरवशाली परंपरा और समाज सेवा की भावना को रेखांकित किया। उन्होंने समाज के सतत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एक अग्रवाल होने के नाते वे स्वयं को भी समाज के कल्याणकारी कार्यों से जुड़ा पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा की पत्रिका का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया तथा उन्हें मानद सदस्यता प्रदान की गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन जाजोदिया ने अपने स्वागत भाषण में समाज के प्रति आभार प्रकट करते हुए आगामी दो वर्षों के कार्यकाल में समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने अपनी भावी योजनाओं की भी संक्षिप्त जानकारी सभा के समक्ष प्रस्तुत की।

समारोह में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन किया।

शपथ ग्रहण के उपरांत नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हैं:

कार्यकारिणी पदाधिकारी:
• अध्यक्ष: पवन कुमार जाजोदिया
• निवर्तमान अध्यक्ष: अशोक कुमार अग्रवाल
• कार्यकारी अध्यक्ष: कृष्ण कुमार जालान
• उपाध्यक्ष: अशोक कुमार कोठारी, प्रदीप भुवालका, परमेश्वर लाल कनोई
• मंत्री: रतन कुमार अग्रवाल (सीए)
• संयुक्त मंत्री: सुशिल कुमार जालान, अरविंद सराफ
• कोषाध्यक्ष: विनोद कुमार लोहिया

कार्यकारिणी सदस्य:

कमल सिकरिया, निरंजन सिकरिया, अजय पोद्दार, सुजीत बखड़ेरिया, विनोद क्याल, कंचन केजड़िवाल, सुशिल गोयल, प्रभास पोद्दार, प्रमोद कुमार अग्रवाल

समिति संयोजक:

सुरेश अग्रवाल, गौरव गाड़ोदिया, प्रदीप कुमार जाजोदिया, शिवप्रसाद भीमसरिया, विवेक सांगानेरिया, संजय सुरेका, कामाख्या प्रसाद सराफ, विनित चुड़िवाल, कांता अग्रवाल

सलाहकार मंडल:

दिनदयाल सिवोटिया, विनोद जसरासरिया, सज्जन कुमार जाजोदिया, महेंद्र मित्तल, सज्जन बजाज, सुरेश गर्ग

पदेन सदस्य:
• महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष: विजय कुमार अग्रवाल, जितेंद्र कुमार अग्रवाल
• महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट: मनोज जालान, सुनील अग्रवाल
• अग्रवाल युवा परिषद: कुणाल जाजोदिया, प्रतीक जालान

स्थायी आमंत्रित सदस्य:

विजय सांगानेरिया, श्रीकांत बंका, अनिल गोयल, सांवरमल अग्रवाल, पवन पसारी, रतन कुमार अग्रवाल

इससे पूर्व सत्र 2023-25 की द्वितीय साधारण सभा निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सचिव अशोक कोठारी ने मंत्री प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष अनिल गोयल ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया।
अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अशोक अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार जताया और अपनी टीम के सदस्यों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
अंत में नवनियुक्त मंत्री रतन कुमार अग्रवाल (सीए) ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *