मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के रक्तदान शिविर में 39 यूनिट रक्त संग्रह, 15 युवाओं ने पहली बार किया रक्तदान

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । समाज सेवा में अग्रणी मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के तत्वावधान में बुधवार को फटासिल स्थित सुरेंद्र मर्केंटाइल परिसर में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर स्व. चुन्नीलाल बैंगानी की स्मृति में बैंगानी परिवार द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन असम पुलिस की विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक वेदांत प्रकाश बरकटकी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन की सेवाभावी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान निस्संदेह एक महान कार्य है और जिस संगठित व समर्पित तरीके से संस्था इसे संचालित कर रही है, वह अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय है।
शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने बताया कि शिविर में कुल 39 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें से एक लाइव डोनेशन मारवाड़ी हॉस्पिटल में कराया गया।
रक्तदान संयोजक बजरंग सुराणा और शिविर संयोजक विकास जैन ने जानकारी दी कि शिविर में 35 पुरुष और 4 महिलाओं ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय बात यह रही कि 15 युवाओं ने पहली बार इस शिविर में रक्तदान कर समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) के ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने वालों में प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शाखा के वरिष्ठ सलाहकार पितराम केडिया, पार्षद सौरभ झुनझुनवाला और विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिवजी पारीक प्रमुख थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में शंकर बिड़ला (अध्यक्ष), सुशील गोयल (निवर्तमान अध्यक्ष), प्रदीप भुवालका एवं महेंद्र मित्तल (उपाध्यक्ष), सूरज सिंघानिया (सचिव), मनोज नायाब चांडक व अरविंद पारीक (संयुक्त सचिव), नरेंद्र सोनी (कोषाध्यक्ष), विवेक सांगानेरिया (प्रचार मंत्री), तथा माखनलाल अग्रवाल, अमित पारीक, अशोक सेठिया, प्रभास पोद्दार, प्रदीप पाटनी, रमेश दमानी, संदीप चौधरी, जितेंद्र जैन, महेंद्र नाहर, सुजल गोयल, विकास जैन, विनोद कुमार जिंदल सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर न केवल जीवन रक्षक पहल सिद्ध हुआ, बल्कि युवा वर्ग में समाज सेवा के प्रति जागरूकता का प्रेरक उदाहरण भी बना।