मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा : दिवंगत दीनदयाल सिंघानिया की स्मृति में इंडोर गेम्स आगामी 23

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के तत्वावधान में दिवंगत दीनदयाल सिंघानिया की पुण्य स्मृति में इंडोर गेम्स 3.0 का आयोजन आगामी 23 मई 2025 (शुक्रवार) को किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे से तरुण राम फुकन इंडोर स्टेडियम (नेहरू स्टेडियम), गुवाहाटी में होगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मुकुता डेका, जो GMDA के डिप्टी चेयरमैन, अखिल असम शतरंज संघ के सलाहकार, गुवाहाटी सिटी चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष हैं।

कार्यक्रम में दीनदयाल सिंघानिया के अनुज प्रदीप सिंघानिया एवं मारवाड़ी सम्मेलन के नॉर्थ ईस्ट प्रेसीडेंट कैलाश काबरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस आयोजन के तहत प्रतिभागियों के लिए विविध इनडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों की कमान अध्यक्ष शंकर बिड़ला, सचिव सूरज सिंघानिया और कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में संभाली गई है, जबकि संयोजक रमेश दमानी, अरविंद पारीक और प्रदीप पाटनी हैं।

कार्यक्रम को लेकर गुवाहाटी के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल जगत में उत्साह का माहौल है। आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों और शहरवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *