Team India: करुण की 7 साल तो शार्दुल की 16 महीने बाद वापसी; अब जड्डू के साथ अश्विन नहीं, बल्कि कुलदीप दिखेंगे

थर्ड आई न्यूज
मुंबई I करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनकी भारतीय टीम में सात साल बाद वापसी हुई है। इसके अलावा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उनकी 16 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं, टेस्ट में अब भारत को एक नई स्पिन जोड़ी देखने को मिलेगी। अब मैदान पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा नहीं, बल्कि जडेजा के साथ कुलदीप यादव खेलते दिखेंगे। भारतीय चयन समिति ने शनिवार को भारतीय टीम का एलान किया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें छह मुख्य बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और पांच मुख्य तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर शामिल हैं।
करुण नायर की वापसी किसी फिल्मी कहानी जैसी :
हाल फिलहाल में घरेलू क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेलने वाले नायर के लिए दो-दो खुशखबरी सामने आई है। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय-ए टीम के बाद सीनियर भारतीय टीम में भी चुना गया है। उनकी वापसी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 2022 में क्रिकेट में लगातार नाकामी के बाद उन्होंने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा था। नायर ने एक्स पर लिखा था, ‘प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दें।’ अब उन्हें एक और मौका मिल गया है और इस मौके को वह जोरदार तरीके से भुनाना चाहेंगे।’ नायर ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने के बावजूद टीम के लिए लंबे समय तक खेलने में नाकाम रहे। एक बार जब वह टीम से बाहर हो गए, तो वह कभी नहीं लौटे। 2022 में कर्नाटक की टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया ‘प्रिय क्रिकेट’ वाला पोस्ट किया था।
सीनियर टीम के लिए करना होगा प्रभावी प्रदर्शन :
इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन निश्चित रूप से इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को लंबे समय तक टीम इंडिया में बनाए रखेगी। खासकर ऐसे समय में जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने प्रारूप छोड़ दिया है, करुण अच्छी पारी खेलकर इनमें से एक की जगह पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे। कई वर्षों तक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब वह विदर्भ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने आठ पारियों में 779 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इनमें से चार बैक-टू-बैक शतक रहे। वह लगभग अकेले दम पर ही विदर्भ को फाइनल में ले गए थे। यही नहीं उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नौ मैचों में 863 रन बनाए, जिसमें केरल के खिलाफ फाइनल में एक महत्वपूर्ण शतक और एक अर्धशतक शामिल था। विदर्भ को खिताब जीतने में उनकी भूमिका अहम रही।
करुण ने भारत के लिए 62 की औसत से रन बनाए :
करुण की वापसी क्रिकेट में सबसे जबरदस्त वापसी में से एक है। भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए थे। इसमें एक तिहरा शतक शामिल है। इस दौरान सात पारियों में उनका स्कोर- 4, 13, 303*, 26, 0, 23 और 5 रन का रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करुण ने 49.16 की शानदार औसत से 8211 रन बनाए हैं। इनमें 23 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। तिहरे शतक के बावजूद उन्हें दरकिनार कर दिया गया। वह 2018 इंग्लैंड दौरे की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें उस सीरीज में कभी खेलने का मौका नहीं मिला। वह पिछली बार फरवरी 2017 में भारत के लिए खेले थे। भारत का तब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से धर्मशाला में सामना हुआ था। यानी अगर करुण को खेलने का मौका मिलता है तो यह आठ साल बाद होगा जब वह लाल गेंद के प्रारूप में भारत के लिए कोई मुकाबला खेलेंगे, लेकिन वापसी उनकी सात साल बाद हुई है।
इसके अलावा वह दो वनडे भी खेल चुके हैं। 2016 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दो मैच खेले थे। इसमें उन्होंने कुल मिलाकर 46 रन बनाए थे। करुण को इंग्लैंड सीरीज से पहले तैयारी का अच्छा मौका भी मिलेगा। वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों के लिए भारतीय-ए टीम का हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत 30 मई से कैंटबरी में होगी। भारत-ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के साथ एक ‘इंट्रा-स्क्वॉड’ मैच भी खेलेगी।
शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया था कहर :
पांव की सर्जरी के बाद वापसी करने पर शार्दुल ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने रणजी में नौ मैचों में 505 रन बनाए थे और 35 विकेट लिए थे। आईपीएल नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद ठाकुर ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध किया था। हालांकि, शार्दुल ने पहले ही एसेक्स को बता दिया था कि अगर आईपीएल की कोई फ्रेंचाइजी अगर किसी चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है तो वह यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे। मोहसिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दुल लखनऊ की टीम में शामिल हुए। शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले हैं और 19.47 की औसत से 331 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह 31 विकेट ले चुके हैं। 61 रन देकर सात विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शार्दुल ने भारत के लिए पिछला टेस्ट दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर खेला था।
स्पिन में नई जोड़ी :
भारतीय टीम लंबे समय बाद अश्विन और जडेजा को एक साथ गेंदबाजी करते नहीं देखेगी। ऐसा नहीं है कि दोनों हमेशा ही साथ खेलते थे, लेकिन यह था कि किसी टेस्ट में दोनों साथ दिखेंगे ही। अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद तनुष कोटियान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अश्विन का रिप्लेसमेंट बनाया गया था। हालांकि, अब इंग्लैंड दौरे पर जडेजा के साथ कुलदीप यादव गेंदबाजी करते दिखेंगे। या हो सकता है भारतीय टीम जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे।