नॉर्थ ईस्टर्न इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, सत्या बरुआ अध्यक्ष निर्वाचित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । नॉर्थ ईस्टर्न इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की 2025–28 कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी बैठक गुवाहाटी में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न राज्यों से चयनित एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में सत्या बरुआ को अध्यक्ष, प्रवीन हजारिका को साधारण सचिव, तथा पंकज कुमार पोद्दार को मानद कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पिछली कार्यकारिणी के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक विषया सहित अन्य पदाधिकारियों ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। तय किया गया कि इन मुद्दों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से IOCL के वरिष्ठ अधिकारियों को स्मरण पत्र (एकांग पत्र) सौंपा जाएगा। यदि इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो आगे की रणनीति तय करते हुए विस्तृत आंदोलनात्मक योजना तैयार की जाएगी।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे उत्तर पूर्व के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स को संगठित किया जाए ताकि संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके और संयुक्त रूप से अपने हितों की रक्षा की जा सके।
कार्यकारिणी बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।