नगांव मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल में मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल में मैट्रिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में एक विशेष स्वागत सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक किशोर कुमार देव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं व्यवसायी विनोद खेतावत उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा, “सफलता केवल परिश्रम, त्याग और अध्ययन के प्रति समर्पण से ही संभव है। विद्यार्थी यदि ईमानदारी से प्रयास करें, तो उन्हें निश्चित सफलता मिलती है।”

इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के सभापति ओमप्रकाश जाजोदिया, उप सभापति सुनील कुमार आलमपुरिया और नगरपालिका वार्ड पार्षद मल्लिका सूत्रधार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक कुमार गिनोरिया ने किया। सम्मान समारोह में विद्यालय के टॉपर्स को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मानपत्र, उपहार और असमिया गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान स्व. पारुल शर्मा मेमोरियल पुरस्कार भी मैट्रिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *