सेवा भारती गुवाहाटी द्वारा नारंगी में मुख स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बी बरुआ कैंसर संस्थान के सहयोग से 80 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। सेवा भारती गुवाहाटी एवं बी. बरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में नारंगी क्षेत्र में मुख स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें करीब 80 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस शिविर में मुख कैंसर की जांच, ब्लड प्रेशर तथा ब्लड शुगर टेस्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। बी. बरुआ कैंसर संस्थान की ओर से डॉ. अशोक दास सहित तीन अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने जानकारी दी कि संगठन द्वारा समय-समय पर शहर एवं उपनगरीय क्षेत्रों की सेवा बस्तियों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 20 ऐसे शिविरों के आयोजन की योजना है।
कार्यक्रम में सेवा भारती के उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल बेड़िया भी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
इस शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह डॉ. धीरेन दास पानिका की विशेष भूमिका रही। साथ ही नारंगी नगर कार्यवाह पिंकु हलोई, नगर सेवा प्रमुख संजय पॉल सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग किया।
शिविर के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, बल्कि जनजागरण और स्वास्थ्य के प्रति चेतना भी उत्पन्न की गई, जो समाज सेवा की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है।