मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, रक्तदान, अंबुबाची सेवा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक आज महेश्वरी भवन में अध्यक्ष देवेश मूंधड़ा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
बैठक की शुरुआत सचिव प्रभात हरलालका द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही वाचन से हुई, जिसके उपरांत कोषाध्यक्ष अंकुर महेश्वरी ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।
रक्तदान समिति प्रभारी अमित सरावगी ने मई माह में आयोजित रक्तदान गतिविधियों की रिपोर्ट साझा की, जिसे सभी सदस्यों ने प्रेरणास्पद बताया। रक्त सलाहकार नितिन जैन ने “पिंक डोनेशन” विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
अंबुबाची मेले की तैयारियों के संदर्भ में अरविंद खेमका, संदीप बेड़िया एवं तनुज जालान ने आवश्यक जानकारियाँ साझा कीं और सेवा कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
निवर्तमान अध्यक्ष हितेश चोपड़ा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि, “किसी भी आयोजन की सफलता तन, मन और धन की सामूहिक भागीदारी से ही संभव होती है। समाज के हर सदस्य का सहयोग अमूल्य है।” उन्होंने आगामी आयोजनों की सफलता के लिए सभी से समर्पित सहयोग की अपील की।
शेखर जाजोदिया ने एक विशेष कार्यक्रम में प्रवीण अग्रवाल के साथ संयोजक के रूप में कार्यभार सँभालने की सहमति दी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक के रूप में कृष शर्मा एवं विवेक अग्रवाल को नामित किया गया।
प्रथम साधारण सभा की तिथि 8 जून निर्धारित की गई है। बैठक में अन्य कई विषयों पर भी उपयोगी चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा साझा की गई।