पहलगाम: बायसरन में मारे गए पर्यटकों की याद में बनेगा स्मारक, कश्मीर में पर्यटन को संजीवनी देने निकले सीएम उमर

थर्ड आई न्यूज

पहलगाम I मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम के बायसरन में आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की याद में स्मारक बनाया जाएगा। हम पहले दिन से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं। यह स्मारक याद दिलाएगा कि बायसरन में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

यह सुनिश्चित करने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे कि स्मारक गरिमापूर्ण और सम्मानजनक हो। सीएम साइकिल पर सवार होकर प्रमुख टूर और ट्रेवल्स ऑपरेटरों के साथ बातचीत के लिए पहलगाम के एक होटल पहुंचे थे। बाद में उन्होंने नुनवान बेस सी का भी दौरा किया।

सीएम ने टूर और ट्रेवल्स ऑपरेटरों का जताया आभार :
देशभर से आए ट्रेवल्स और टूर ऑपरेटरों का आभार व्यक्त करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं आप सभी को पहलगाम आने और पर्यटन को पुनर्जीवित करने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत को याद किया जब मुंबई और गुजरात से समूहों के आने से घाटी में पहली बार पर्यटन फिर से शुरू हुआ था।

उन्होंने पर्यटन को फिर से शुरू करने में मदद की और इसे अपने चरम पर पहुंचाया। मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करने वाले टूर ऑपरेटरों में राजा रानी ट्रेवल्स, पूजा ट्रेवल्स, हीना ट्रेवल्स, वीना वर्ल्ड, ऑफ बीट डेस्टिनेशंस, केके टूअर्स, जय माता दी ट्रेवल्स, अरिहंत ट्रेवल्स, मधुचंदा ट्रेवल्स, टीएएफआई, कास ट्रेवल्स, एडीटीओआई, बेकन टूर्स प्रा.लि. आदि शामिल रहे।

उनके साथ ट्रांस ग्लोबल ट्रेवल्स, एसएचआर हर्षिल ट्रेवल्स (ओटीओएआई का प्रतिनिधित्व), गोल्डन टूर्स (ईटीएए के तहत), अजय मोदी ट्रेवल्स (गुजरात), ट्रेवल मंक (जैन ट्रेवल एसोसिएशन), थॉमस कुक, इमली, क्राफ्ट वेकेशन्स, ट्रेवल लाउंज जैसे ट्रेवल और ऑपरेटर और निकायों का एक क्रॉस-सेक्शन शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *