25 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लेकर मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने मानव सेवा की मिसाल पेश की

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 30 मई।
मानव सेवा को सर्वोपरि मानने वाले मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने एक अनुकरणीय और भावनात्मक पहल करते हुए 25 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लिया है। यह केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि हृदय से उपजा हुआ संकल्प है — पीड़ित के दर्द को अपना समझ कर उसकी मदद करना।
इस पहल के तहत सम्मेलन ने वर्ष 2025–26 तक इन बच्चों की संपूर्ण चिकित्सा देखभाल, नियमित रक्त आपूर्ति, तथा अन्य उपचार संबंधी सभी खर्चों को वहन करने की जिम्मेदारी ली है। यह निर्णय न केवल इन बच्चों के जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आएगा, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रेरणा देगा।
शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने जानकारी देते हुए कहा, “सेवा का बीज जब प्रेम और करुणा की मिट्टी में बोया जाता है, तो वह संपूर्ण समाज को हराभरा करता है।” इस नेक कार्य के पीछे यही भावनात्मक दृष्टिकोण निहित है।
इस पहल को लेकर शाखा में उत्साह का वातावरण है। सम्मेलन के सदस्यों ने इसे एक सामाजिक संकल्प के रूप में लिया है और विश्वास जताया कि इन मासूम बच्चों की मुस्कान ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
यह कदम न केवल 25 परिवारों की जिंदगी में आशा की नई रेखा खींचेगा, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश देगा कि सच्ची सेवा वहीं से शुरू होती है, जहाँ किसी और की पीड़ा को हम अपनी समझते हैं।
शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए यह जानकारी दी है ।