मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा 30 मई को रिहाबाड़ी स्थित मेडिको एजेंसीज़ में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। खराब मौसम के बावजूद शिविर में 18 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 10 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

शिविर को सफल बनाने के उद्देश्य से 29 मई को रक्तदान संयोजकों द्वारा ब्लड बैंक के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। यह शिविर मारवाड़ी अस्पताल के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसमें युवा राम भट्टड़ का विशेष योगदान सराहनीय रहा।

रक्तदान संयोजक अमित सरावगी और संजय खंडेलिया ने शिविर से संबंधित जानकारी दी। मंच के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सेठिया ने बताया कि मई माह के दौरान मंच द्वारा कुल 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया, जो समाजसेवा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर हिंदी पत्रिका दिवस भी मनाया गया। अध्यक्ष देवेश मूंधड़ा एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार संपत मिश्रा सहित अन्य पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

शिविर में हितेश चोपड़ा, रॉबिन पेरीवाल, दिशांत झुनझुनवाला, कृष शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

उक्त जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *