लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए जिला प्रशिक्षण प्रज्ञानम् आज से गुवाहाटी में

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम “प्रज्ञानम् (PRAGYANAM)” का शुभारंभ आज गुवाहाटी क्लब के समीप होटल ऑर्नेट में होने जा रहा है। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र 7 और 8 जून को आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आगामी वर्ष के लिए जिला नेतृत्व को जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु दक्ष बनाना है।
प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा और इसमें क्लब प्रशासन, सेवा गतिविधियाँ, नेतृत्व विकास, और इंटरनेशनल लायंस क्लब की आगामी योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रतिभागियों को अनुभवी लायंस और जिला प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण, कार्यशालाओं एवं नेतृत्व से जुड़ा मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रशासक, सदस्यता अध्यक्ष, सेवा अध्यक्ष, एलसीआईएफ समन्वयक, उपाध्यक्ष, पीआरओ सहित सभी नामित कैबिनेट सदस्यों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
आगामी जिला गवर्नर लायन पंकज पोद्दार ने सभी संबंधित सदस्यों से समय पर पंजीकरण कराने और कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि “प्रज्ञानम्” न केवल नेतृत्व कौशल को विकसित करने का एक मंच है, बल्कि यह पूरे जिले में समन्वय, प्रतिबद्धता और सेवा भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर लायंस समुदाय में उत्साह का वातावरण है और यह प्रशिक्षण सत्र आगामी लायनिस्टिक वर्ष की सशक्त नींव रखने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।