लायनिस्टिक वर्ष 2025–26 की “प्रणाम” कैबिनेट बैठक का भव्य आयोजन

थर्ड आयी न्यूज़
गुवाहाटी । लायंस इंटरनेशनल के लायनिस्टिक वर्ष 2025–26 की तैयारी हेतु “प्रणाम” शीर्षक कैबिनेट बैठक का भव्य आयोजन आज होटल ऑर्नेट में किया गया। यह बैठक उल्लास, समर्पण और नई ऊर्जा से परिपूर्ण रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला गवर्नर (इलेक्ट) पंकज पोद्दार ने किया। उन्होंने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए संगठन की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। निवर्तमान जिला गवर्नर सीमा गोयनका ने अपने प्रेरणादायक कार्यकाल को साझा करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दीं और इसे एक “मील का पत्थर” बताया।
प्रथम उप जिला गवर्नर (इलेक्ट) मनोज भजनका और द्वितीय उप जिला गवर्नर (इलेक्ट) राजेश अग्रवाल ने अपने सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया।
ग्लोबल एक्शन टीम के सदस्य शुभंकर सेन, आनंद अय्यर, अजय पोद्दार, ऋषभ लोढ़ा, नीरू काबरा और राज खाखोलिया ने आगामी वर्ष की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। कैबिनेट कोषाध्यक्ष (इलेक्ट) राजेश अग्रवाल ने 1 जुलाई से आरंभ होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रस्ताव रखा।
बैठक में यह स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ कि टीम अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ सदस्य एम.पी. अग्रवाल (आईडी एंड्रॉसी) का मार्गदर्शन एवं समर्थन टीम के उत्साह को और अधिक ऊर्जा प्रदान करता रहा।
कैबिनेट की जनसंपर्क अधिकारी (इलेक्ट) नीरू काबरा ने बैठक की प्रभावी और सकारात्मक रूप से सम्पन्नता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन कैबिनेट सचिव (इलेक्ट) ऋषभ बजाज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह बैठक लायंस परिवार के लिए नए उत्साह और संकल्पों के साथ कार्य प्रारंभ करने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुई।