मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा ‘स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता 2.0’ का आयोजन — साहित्य प्रेमियों के लिए एक अनूठा मंच

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । मारवाड़ी समाज की अग्रणी संस्था मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा ‘स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता’ के दूसरे संस्करण का आयोजन एक भव्य साहित्यिक उत्सव के रूप में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता न केवल साहित्यिक अभिरुचि को बढ़ावा देने का प्रयास है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त पहल भी है।

पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता को साहित्य प्रेमियों से जो अपार स्नेह और भागीदारी मिली थी, उसी को आधार बनाते हुए इस वर्ष आयोजन को और अधिक व्यापक, प्रभावशाली तथा गरिमामय रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

मीडिया कवरेज और प्रसारण
इस बार प्रतियोगिता को स्थानीय मीडिया में विशेष स्थान देने की योजना बनाई गई है। चयनित प्रस्तुतियों का प्रसारण विभिन्न स्थानीय समाचार चैनलों एवं पत्र-पत्रिकाओं में किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को अधिक व्यापक पहचान और प्रोत्साहन मिल सके।

पुरस्कार विवरण
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा:
• प्रथम पुरस्कार: ₹21,000 + ट्रॉफी + प्रशस्ति पत्र
• द्वितीय पुरस्कार: ₹11,000 + ट्रॉफी + प्रशस्ति पत्र
• तृतीय पुरस्कार: ₹5,100 + ट्रॉफी + प्रशस्ति पत्र

प्रतिभागियों को मंच पर स्वरचित काव्य पाठ का अवसर मिलेगा, जो न केवल उनकी प्रतिभा को उभारने का माध्यम बनेगा, बल्कि साहित्यिक समाज में उन्हें एक नई पहचान भी देगा।

प्रतिभागियों के लिए दिशा-निर्देश
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक इच्छुक प्रतिभागी दिए गए लिंक के माध्यम से एक विशेष व्हाट्सएप समूह से जुड़ सकते हैं, जहाँ उन्हें नियमावली और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी।

आयोजन सहयोग
यह प्रतियोगिता Mayfair Spring Valley के सौजन्य से संपन्न हो रही है, जिनका सतत सहयोग साहित्य व संस्कृति के संवर्धन में प्रेरणास्रोत बना हुआ है।

विशेष ध्यानार्थ
यह प्रतियोगिता केवल पूर्वोत्तर भारत के प्रतिभागियों के लिए सीमित है।

मारवाड़ी सम्मेलन की यह पहल न केवल एक साहित्यिक मंच है, बल्कि यह क्षेत्रीय भाषायी और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *