मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की प्रथम साधारण सभा उत्साह के साथ संपन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा (सत्र 2025-26) की प्रथम साधारण सभा रविवार को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष देवेश मूंदड़ा ने की। बैठक में आगामी सत्र की प्रमुख सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
विशेष रूप से संस्कृति, पिंक डोनेशन तथा पूर्वोत्तर के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक अंबुबाची सेवा शिविर को लेकर सदस्यों के बीच सक्रिय सुझावों का आदान-प्रदान हुआ। ज्ञातव्य है कि मां कामाख्या मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित इस भव्य मेले में लाखों श्रद्धालु एवं साधु-संत सम्मिलित होते हैं। मंच द्वारा नीलांचल पर्वत पर लगाया जाने वाला सेवा शिविर श्रद्धालुओं को पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं सहित कई बुनियादी सुविधाएं प्रदान करता है।
सभा के उपरांत मंच द्वारा “उत्कृष्ट कार्यक्रम” के अंतर्गत शाखा सदस्यों एवं उनके बच्चों को कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों सहित आमंत्रित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही मंच के उन सक्रिय सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जो समाज की अन्य संस्थाओं में विशिष्ट पदों पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पहचान देना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना रहा, ताकि वे अपनी क्षमताओं का विकास कर समाज सेवा में आगे बढ़ें। यह जानकारी शाखा के प्रचार सचिव प्रतीक अग्रवाल ने साझा की है I