नगांव के दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस भक्ति-भावना के साथ संपन्न, जय अंबे सत्संग समिति के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन, छप्पन भोग व भजन संध्या रही आकर्षण का केंद्र

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव की आस्था का केंद्र श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस रविवार को जय अंबे सत्संग समिति के बैनर तले भव्यता और भक्ति-भाव से संपन्न हुआ। आयोजन स्थल को भव्य पंडाल और पुष्प सज्जा से सजाया गया था, वहीं मां दुर्गा का आकर्षक श्रृंगार श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत पीयूष माहेश्वरी एवं सुमन माहेश्वरी द्वारा सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके उपरांत समिति की महिला सदस्यों द्वारा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें कांता भरतीया, यशोदा माहेश्वरी, मीना धाणीवाल, तुलसी बंका, उमा चौधरी, लक्ष्मी बिदासरिया, सहित जय अंबे सत्संग समिति की सभी सक्रिय महिला सदस्याओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।
दोपहर 3 बजे से आरंभ हुई विशेष भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक अरुण नागरका ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की और एक से बढ़कर एक भक्तिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। उनके साथ स्नेहा शर्मा, दीपिका वर्मा, अनिल प्रजापत, और कुमकुम सोनी ने भी अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर मंदिर के स्थापना काल से जुड़े वरिष्ठ श्रद्धालु सज्जन चिरानिया एवं उनकी धर्मपत्नी शकुंतला देवी चिरानिया सपरिवार उपस्थित रहे। समिति की ओर से उनका पारंपरिक फुलाम गमछा एवं चुनरी के साथ सम्मान किया गया। सभी भजन गायकों और कलाकारों का भी समिति ने भावपूर्ण अभिनंदन किया।
सांय 6 बजे मां को गजरा एवं चुनरी अर्पण की रस्म के दौरान काजल यादव और सोनू चौहान ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि उनका संगत गायन मुकेश पोद्दार और अरुण नागरका ने किया।
कार्यक्रम की एक और विशेष प्रस्तुति रही मां दुर्गा को छप्पन भोग अर्पण करना। उपरांत, यह भोग श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। संध्या आरती के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।
कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने सभी सहयोगी सदस्याओं, कलाकारों और श्रद्धालु समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जय अंबे सत्संग समिति स्थापना काल से ही दुर्गा मंदिर के स्थापना दिवस का आयोजन निरंतर करती आ रही है।
इस आशय की जानकारी समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।