फैंसी बाजार के कचरा संग्रह केंद्र को हटाने की मांग को लेकर नागरिकों की साधारण सभा सम्पन्न

गुवाहाटी, 10 जून।
वृहत्तर फैंसी बाजार क्षेत्र के नागरिकों ने आज चार नंबर रेलगेट स्थित साधना मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिक रमेश भातरा की अध्यक्षता में एक साधारण सभा का आयोजन किया। बैठक में मुख्य मुद्दा फैंसी बाजार स्थित कचरा संग्रह केंद्र रहा, जिसे क्षेत्र से स्थानांतरित करने की मांग को लेकर व्यापक चर्चा हुई। सभा में 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी और नगर निगम के अभियंता हेमंत कलिता भी उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासी दीप कलिता ने कहा कि कचरा केंद्र के आसपास तेरापंथ धर्मस्थल, महावीर स्थल, काली मंदिर, साधना मंदिर और बोटैनिकल गार्डन जैसे पवित्र और सांस्कृतिक स्थल स्थित हैं, जो आज दुर्गंध की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि कचरे से लदी बड़ी गाड़ियां एमएस रोड में जाम की भीषण समस्या पैदा करती हैं, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है।
एमएस रोड निवासी मुकेश भातरा ने कहा कि कचरे से निकलने वाली दुर्गंध के मुकाबले उस पर छिड़का जाने वाला केमिकल और अधिक असहनीय है, जो सांस लेने में तकलीफ देता है।

सभा में राकेश बाफना, अशोक जैन, रवि भातरा, आशीष बोथरा, अनिल भातरा, शहाबुद्दीन अहमद, दिनेश सिकरिया, आदर्श शर्मा और विशाल भातरा सहित अन्य वक्ताओं ने भी कचरा केंद्र को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की पुरजोर मांग की।
वार्ड पार्षद प्रमोद स्वामी ने कहा कि यह समस्या नगर निगम या पार्षद स्तर से नहीं, बल्कि उच्च स्तर पर समाधान की मांग करती है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से पूछा कि क्या उन्होंने कभी शहरी विकास मंत्री, नगर निगम आयुक्त, स्थानीय विधायक या मुख्यमंत्री को इस विषय पर ज्ञापन सौंपा है? उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिए एक समिति गठित कर आगे की कार्यवाही की जानी चाहिए।
सभा के अध्यक्ष रमेश भातरा ने स्पष्ट कहा कि यह समस्या केवल वहीं लोग सुलझा सकते हैं जिन्होंने इस डंपिंग केंद्र को स्वीकृति दी है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया जाए जिसमें दो वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हों। यह समिति स्थानीय विधायक, शहरी विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें कचरा केंद्र से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराए। यदि इसके बाद भी समाधान नहीं होता, तो अंततः उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह कचरा केंद्र अब एक आधुनिक रीसाइक्लिंग यूनिट न होकर एक खुला गोदाम बन गया है, जहां कचरा सड़ता है और दुर्गंध फैलाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बोटैनिकल गार्डन जैसी जगहें, जो स्वस्थ जीवन शैली के लिए बनाई गई थीं, अब इसी दुर्गंध से प्रभावित हो रही हैं।
सभा में सर्वसम्मति से एक समिति गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जो आगे की कार्रवाई को सुगठित और निर्णायक दिशा देगी।