शिशु निकेतन विद्यालय में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया विष्णु राभा दिवस

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 20 जून 2025।
नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज महान कलाकार, क्रांतिकारी और सांस्कृतिक पुरोधा कलागुरु विष्णु राभा की जयंती पर विष्णु राभा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना भौमिक द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा संगीत और नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जो कलागुरु की रचनात्मक विरासत को समर्पित थीं।
कार्यक्रम के दौरान कलागुरु विष्णु राभा के जीवन, उनके संघर्षों और उनकी सांस्कृतिक रचनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विष्णु राभा न केवल कला के प्रतीक थे, बल्कि उनके विचार आज भी मार्गदर्शक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय में कविता लेखन और चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विष्णु राभा जी को अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।