राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 21 जून ।राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा, महेश योग समिति एवं माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में छत्रीबाडी महेश्वरी भवन, में योग दिवस का भव्य आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य मदन मोहन मल्ल, शंकर बिल, कुंज बिहारी काबरा, सुशील किल्ला, अनीता अग्रवाल, सरस्वती बिन, सुशीला देवी अग्रवाल एवं ताराचंद ठोलिया, कार्यक्रम संयोजक लूणकरण मुंदडा के नेतृत्व में योगाभ्यास से हुई। योगाचार्यों का समिति द्वारा पारंपरिक गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।
समिति अध्यक्ष सारिका अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजिका विनीता क्याल रहीं, जबकि समिति की सलाहकार संगीता बड़जात्या एवं सचिव सुनीता वर्मा ,गुलाब दुग्गड भी प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समिति सदस्य एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और योगाभ्यास के माध्यम से तन, मन एवं आत्मा को संतुलित करने का संकल्प लिया।