नगांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, मंत्री केशव महंत ने बताया योग का इतिहास गौरवशाली

थर्ड आई न्यूज
नगांव, 21 जून। नगांव जिला प्रशासन के तत्वावधान में और राष्ट्रीय आयुष मिशन के सहयोग से आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन नगांव पुलिस रिजर्व के प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित केंद्रीय योग दिवस समारोह के सीधा प्रसारण से हुई, जिसे उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक देखा।
कार्यक्रम में नगांव-वटद्रोवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक दृढ़ता का भी माध्यम है। उन्होंने बताया कि नियमित योग साधना से मन और मस्तिष्क दोनों का समुचित विकास होता है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री केशव महंत ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारतीय संस्कृति का गौरवशाली प्रतीक है, जिसकी परंपरा प्राचीन ऋषियों-मुनियों द्वारा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि योग, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से मनुष्य तन और मन दोनों को स्वस्थ रख सकता है। उन्होंने इस वर्ष के योग दिवस की थीम “एक विश्व, एक स्वास्थ्य के लिए योग” को अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि योग सम्पूर्ण विश्व को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में ले जाने का माध्यम है।
इसके उपरांत योग प्रशिक्षक प्रभात बोरा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि 10 जून को जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मंत्री केशव महंत एवं विधायक रूपक शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नव नियुक्त नगांव जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा, पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका, अतिरिक्त आयुक्त सुदीप नाथ, शौभिक भुइयाँ, देवहूति बोरा, जिला संयुक्त स्वास्थ्य संचालक तपन कुमार सैकिया, जिला आयुष मिशन के नोडल अधिकारी, जिला योजना प्रबंधक, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ, जिसने योग को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास के रूप में स्वयं को सिद्ध किया।