IND vs ENG: कप्तान शुभमन ने पंत समेत इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, जडेजा और बाकी गेंदबाजों की तारीफ की

थर्ड आई न्यूज

लीड्स I भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड से पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। 371 रन के लक्ष्य को इंग्लिश टीम बेन डकेट के शतक और जैक क्राउली और जो रूट के अर्धशतक के दम पर पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने हार का ठीकरा अपने खिलाड़ियों पर फोड़ा। पहले तो गिल ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की, लेकिन जैसे-जैसे आगे उनसे सवाल पूछे गए, वह गलतियां गिनाते गए। भारतीय कप्तान ने ऋषभ पंत समेत कैच छोड़ने वाले खिलाड़ियों को लपेटे में लिया। हालांकि, उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने रवींद्र जडेजा की सबसे ज्यादा तारीफ की।

पुछल्ले बल्लेबाजों की आलोचना :
मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया, लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर एक अच्छा प्रयास है। चौथे दिन हम सोच रहे थे कि हम लगभग 430 प्राप्त करने जा रहे हैं और पारी की घोषणा करेंगे। दुर्भाग्य से हमारे आखिरी छह विकेट केवल 20-25 रन के आसपास गिर गए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं है। इंग्लैंड को जब दूसरी पारी में अच्छी ओपनिंग मिली, तब भी मुझे लगा कि हमारे पास मौका है, लेकिन इस मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया।’

‘हमें अब भी सीखने वाली टीम मिली’ :
भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज इस मैच की दोनों पारियों में फेल रहे। इस पर गिल ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में हमने बात की थी, लेकिन जब आप मैच के बीच में होते हैं तो यह बहुत जल्दी होता है और सोचना या बात करने का समय नहीं मिलता। मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक होगी जिन्हें हमें आगामी मैचों में सुधारना होगा। हां, निश्चित तौर पर मौके आसानी से नहीं मिलते विशेषकर इस तरह के विकेटों पर और हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम युवा है और हमें अब भी सीखने वाली टीम मिली है और उम्मीद है कि अगले मैचों में हम इन पहलुओं में सुधार करने में सफल रहेंगे।’

‘पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की’
यह पूछे जाने पर कि क्या वे कुछ अलग कर सकते थे? गिल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है। मुझे लगता है कि पहले सत्र में हमने जो गेंदबाजी की थी, हम काफी सही थे। हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। इतने रन नहीं दिए, लेकिन आप जानते हैं कि एक बार गेंद पुरानी हो जाने के बाद रन को रोकना बहुत मुश्किल होता है और आपको खेल में बने रहने के लिए विकेट लेते रहना होता है। दुर्भाग्य से जिन गेंदों ने बल्ले का किनारा लिया या तो वो फील्डर तक नहीं पहुंच सके, या फिर छूट गए और हमारे पक्ष में नहीं गए। लेकिन मुझे लगता है कि गेंद पुरानी होने के बाद इंग्लैंड ने सच में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने मौके लिए और उनकी शुरुआती साझेदारी ने खेल को हमसे दूर कर दिया।’

‘जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी’ :
पांचवें दिन जडेजा की गेंदबाजी पर गिल ने कहा, ‘उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे लिए कुछ मौके बनाए, कुछ कैच बने जो ऋषभ पंत नहीं पकड़ पाए। लेकिन क्रिकेट के किसी भी मैच में ऐसा होता है। आप उम्मीद करते हैं कि कुछ मौके ऐसे होंगे जो आपके पक्ष में नहीं जाएंगे।’ बुमराह की उपलब्धता पर गिल ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से मैच दर मैच हम देखेंगे। आप जानते हैं कि इस टेस्ट के बाद एक अच्छा ब्रेक है। इसलिए एक बार जब हम मैच की तारीख के करीब होंगे तो हम देखेंगे कि क्या करना है।’

पहले टेस्ट में हारा भारत :
भारतीय गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन और ढीली फील्डिंग का पूरा फायदा उठाते हुए बेन डकेट के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करके पहले टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को भारत को पांच विकेट से हराया। डकेट ने 170 गेंद में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाए, जबकि जैक क्राउली ने 65 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिये 188 रन की साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए थे। इसके बाद जो रूट ने 53 और जैमी स्मिथ ने 44 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। पांच मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *