नगांव में गोमांस के विरुद्ध पुलिस का अभियान, कई होटलों से भारी मात्रा में बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार, सभी आरोपियों पर होगी कानूनी कार्रवाई

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव पुलिस ने सोमवार को शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में निषिद्ध गोमांस की बिक्री के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुस्लिम होटल, अयूब होटल, न्यू ताज होटल, ताज होटल और आलमाज होटल सहित कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की।
अभियान के दौरान कई होटलों से भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जब्त किए गए मांस को नमूने के रूप में सुरक्षित किया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
नगांव सदर थाने के प्रभारी अधिकारी देवजीत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि—
“इन होटलों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि वहां प्रतिबंधित गोमांस बेचा जा रहा है। आज की कार्रवाई इन्हीं शिकायतों की पुष्टि और जांच के आधार पर की गई है। सभी संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन होटलों में गुप्त रूप से गोमांस की आपूर्ति और बिक्री की जा रही थी, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में भी असंतोष व्याप्त था।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी समुदाय या समूह के खिलाफ पूर्वाग्रह नहीं रखा गया है, बल्कि यह कार्रवाई कानून और जनभावनाओं के अनुरूप की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।