लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर की 38वीं चार्टर नाइट और नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, सुनील गोयनका बने अध्यक्ष, रमेश कुमार अग्रवाल को मिली सचिव की जिम्मेदारी

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर की 38वीं चार्टर नाइट एवं लायनिस्टिक वर्ष 2025–26 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर गुवाहाटी से पधारे पूर्व जिला अध्यक्ष डी. पी. बजाज समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसके पश्चात शायरा बेगम द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। निवर्तमान अध्यक्ष आकाश खदरिया ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उनके कार्यकाल में सक्रिय सहयोग के लिए “लायन ऑफ द ईयर” सम्मान कुसुम सेठिया को प्रदान किया गया।

समारोह का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलन और लायन जन्मदाता मेलबीन जोन्स को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर लायन विजय कुमार मंगलुनिया, लायन बी. एल. अग्रवाल, लायन ललित कोठारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मंचासीन रहे।

लायन विनय छावछरिया ने मुख्य अतिथि डी. पी. बजाज का परिचय अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का पारंपरिक फूलाम गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। नगांव ग्रेटर लायन चैरिटेबल ट्रस्ट के सभापति राम अवतार अग्रवाल ने डी. पी. बजाज को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मांगीलाल गोयनका को भी समाज सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लायन ललित कोठारी ने दो नव सदस्य को शपथ ग्रहण कराई और सदस्यता प्रदान की। इसके उपरांत चार्टर नाइट कार्यक्रम में चार वरिष्ठ चार्टर सदस्यों ने केक काटकर उत्सव मनाया और उन्हें भी सम्मान स्वरूप गमछा व उपहार भेंट किए गए।

समारोह के मुख्य भाग में मुख्य अतिथि डी. पी. बजाज ने लायन सुनील गोयनका के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस नई टीम में —
सुनील गोयनका — अध्यक्ष
रमेश कुमार अग्रवाल — सचिव
आनंद छाजेड़ — कोषाध्यक्ष
मंजू कोठारी, डॉ. कंचन बाला बोरा और नीरजा खाटुवाला — उपाध्यक्ष बने I

मुख्य अतिथि डी. पी. बजाज ने अपने भावुक संबोधन में कहा,

“37 वर्ष पूर्व जिस पौधे को मैंने रोपा था, वह आज वटवृक्ष बन चुका है। नगांव ग्रेटर की सेवा गतिविधियाँ सराहनीय हैं और इसका भविष्य उज्ज्वल है।”

उन्होंने LCIF (Lions Clubs International Foundation) के लिए 15 लायन सदस्यों से प्रत्येक $1000 की घोषणा करवाकर एक ऐतिहासिक पहल को साकार किया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 322D के अधिकारीगण, नगांव के अन्य लायंस क्लबों के प्रतिनिधि और समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस आयोजन की जानकारी सेवा समिति चेयरमैन लायन गोपाल पोद्दार द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *