अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,असम प्रदेश कीद्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक “समागम” का भव्य आयोजन संपन्न

थर्ड आई न्यूज़

मोरानहाट । मारवाड़ी समाज की संस्कृति, सशक्तिकरण और सेवा भावना का प्रतीक, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक “समागम” मोरानहाट शाखा के सौजन्य से होटल कारेंग में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुई। एक दिवसीय इस आयोजन में असम प्रदेश की विभिन्न शाखाओं की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम का संचालन सौम्यता और प्रभावशाली शैली में पायल अग्रवाल ने किया। दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना (कांता गाड़ोदिया द्वारा) से समारोह की मंगल शुरुआत हुई। पहलगांव आतंकी हमला, विमान दुर्घटना एवं बस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा गया।

स्वागत गीत व नृत्य से अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। आमंत्रित अतिथियों एवं प्रांतीय टीम का अभिनंदन दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। मोरानहाट शाखा की अध्यक्ष सुनीता विजय मोर ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया और शाखा की उपलब्धियों को साझा किया।

सभा में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रांतीय अध्यक्षा शीतल सोमानी ने संगठन को युवा पीढ़ी से जोड़ने और नई शाखाओं के गठन पर बल दिया। प्रांतीय सचिव निशा काबरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस सत्र में तीन नई शाखाओं का गठन एवं एक का पुनर्गठन हुआ है। कोषाध्यक्ष सुमन तोदी ने वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया और सह सचिव सुनीता अग्रवाल ने प्रांतीय गतिविधियों की रिपोर्ट साझा की।

विभिन्न शाखाओं की अध्यक्षाओं ने अपना परिचय दिया एवं सचिवाओं ने अपने दो प्रमुख प्रोजेक्ट्स—नवाचार, समाज सेवा, महिला उत्थान आदि पर प्रस्तुतियाँ दीं।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा टिबड़ीवाल, राष्ट्रीय अंचल प्रमुख कांता गाड़ोदिया, राष्ट्रीय समिति सशक्तिकरण प्रमुख मंजू गाड़ोदिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णा खेमका एवं निवर्तमान अध्यक्ष नमिता जालान द्वारा आयोजित प्रेरणात्मक कार्यशाला में अनुभव साझा किए गए। अंचल प्रमुखों, प्रकल्प प्रमुखों व सह प्रमुखों का मंच से परिचय दिया गया।

प्रांतीय डिजिटल प्रमुख एडवोकेट पायल अग्रवाल द्वारा निर्मित फेसबुक पेज का लोकार्पण प्रांतीय अध्यक्ष ने किया।

दोपहर सत्र में “लव जिहाद” विषय पर आधारित काव्य प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसका संयोजन ऋतु केजरीवाल ने किया। 13 प्रतिभागियों ने जागरूकता और संवेदना से भरपूर रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

मोरानहाट शाखा द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण विषयक नाटक ने “धरती मां” के संरक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण प्रमुख रंजना जालान ने उत्कृष्ट पर्यावरण कार्य करने वाली शाखाओं को प्रांतीय पुरस्कार प्रदान किए। शिवसागर बोकाखात एवं सरूपथार शाखा को नई शाखा स्थापना हेतु चांदी के सिक्के व सम्मान पत्र प्रदान किए गए। काव्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सचिव पूनम भरतिया ने सभी मेहमानों और सहभागियों का आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर लता तोदी और विद्या मोर के नेतृत्व में रक्त परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। साथ ही, खोवांग महाविद्यालय में कैलाश चंद सहरिया द्वारा दान की गई शीतल पेयजल मशीन का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी और प्रांतीय सचिव निशा काबरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *