पत्रकार पर हमले के विरोध में नगांव में प्रतिवादी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

पत्रकार माधुर्य सैकिया पर चिलापथार में हुए हमले के विरोध में नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन और आजू (AJAU) की नगांव जिला समिति ने संयुक्त रूप से काला वस्त्र धारण कर प्रतिवाद प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम नगांव शहीद भवन के सामने आयोजित किया गया।

प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने नगांव जिला आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, हमले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने, साथ ही पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए जीवन बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था करने की मांग की गई।

इस प्रतिवाद कार्यक्रम में नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के कार्यकारी सभापति हेमेन कुमार दास, उपसभापति पलाश प्रतिम हजारिका, हरेश्वर बोरा, अजय महतो, आजू की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य फाईजुर रहमान, नगांव प्रेस क्लब के सचिव निलुत्पल बोरा, पूर्व सचिव अजीत कुमार सैकिया, एसोसिएशन के सचिव चंदन ज्योति बोरा, सह-संपादक नाजिम उद्दीन अहमद, भास्कर ज्योति सैकिया, आजू के जिला सचिव सफीकुर रहमान, वरिष्ठ पत्रकार सुनील रय, रविंद्र साह, मुरली बरुवा, विकास शर्मा, प्रचार सचिव राजज्योति दास, सूरज कुमार बोरा, तथा अन्य पत्रकार जैसे गकुल भारती, गोपाल राय, लक्खज्योति बोरा आदि उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने एकमत से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *